खुश हुं जिंदगी में जो भी मिला उसमें खुश हुं
हर हाल में खुश हुं, हर पल में खुश हुं ।
छोडकर पिछला सब, आज में खुश हुं
जिंदगी के हर मोड़ पर खुश हुं ।
जितना मिला उतने में खुश हुं
कमियां हैं जो भी उसे पहचान कर खुश हुं ।
रब के हर फैसले से खुश हुं
अपनी हर अदा से खुश हुं ।
अपने हर काम से खुश हुं
अपनों से खुश हुं ।
कोई खुश हो या ना हो मुझसे,
मैं अपने में ही खुश हुं ।
अपनी बातो, अपने कर्मों से खुश हुं
जो ना मिला उसमें भी खुश हुं ।
कोई अपना माने या न माने,
मैं खुद मेरी होकर खुश हूं ।
प्यार मिले या ना मिले,
खुद से प्यार करके खुश हुं ।
अपनी खुशी से खुश हुं
खुश हुं खुश हुं हर हाल में खुश हुं ।।
हर हाल में खुश हुं, हर पल में खुश हुं ।
छोडकर पिछला सब, आज में खुश हुं
जिंदगी के हर मोड़ पर खुश हुं ।
जितना मिला उतने में खुश हुं
कमियां हैं जो भी उसे पहचान कर खुश हुं ।
रब के हर फैसले से खुश हुं
अपनी हर अदा से खुश हुं ।
अपने हर काम से खुश हुं
अपनों से खुश हुं ।
कोई खुश हो या ना हो मुझसे,
मैं अपने में ही खुश हुं ।
अपनी बातो, अपने कर्मों से खुश हुं
जो ना मिला उसमें भी खुश हुं ।
कोई अपना माने या न माने,
मैं खुद मेरी होकर खुश हूं ।
प्यार मिले या ना मिले,
खुद से प्यार करके खुश हुं ।
अपनी खुशी से खुश हुं
खुश हुं खुश हुं हर हाल में खुश हुं ।।
No comments:
Post a Comment